दही की लस्सी के लिए आवश्यक सामग्री
1 कप चीनी
एक कप ठंडा ताजा दूध
दो कप ताजा दही
बर्फ के टुकड़े 5 se 6
चार चम्मच ताजी मलाई
दो चम्मच रूह अफजा
दही की ठंडी लस्सी बनाने की विधि
सबसे पहले हम एक बर्तन में दही को डालेंगे और उसको अच्छे फेटेगे कि उसमें कोई भी दाना ना रहे अब उसमें चीनी को मिलाएंगे और दूध को भी उसके बाद सभी को हम अच्छे से मिला लेंगे मिलाने के बाद उसको हम तीन बड़े-बड़े गिलासों में डाल देंगे गिलास में डालने के बाद उनके ऊपर से एक एक चम्मच मलाई और रुह अफाजा की कुछ बूंदे डाल लेंगे उसके बाद बर्फ के टुकड़े भी मिला लेंगे और इस तरह हमारी दही की ठंडी और मीठी लस्सी बनकर तैयार है और इससे हम सभी को पिलाकर खुश कर सकते हैं
यदि हम चाहे तो दही की लस्सी को ऊपर से बारीक कटे हुए पिस्ता से गार्निश करके भी सभी को सर्व कर सकते हैं
if you have any doubts,please let me know