IMDB: एनिमल की ग्रैंड सक्सेस के बाद चमकी Tripti Dimri की किस्मत, बनीं मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार, SRK की बेटी सुहाना खान भी छोड़ा पीछे

0
<p style="text-align: justify;"><strong>IMDB Most Popular Indian Celeb List :</strong> &lsquo;एनिमल&rsquo; को मिली ग्रैंड सक्सेस के बाद तृप्ति डिमरी की रातों रात किस्मत चमक गई है. इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही तृप्ति डिमरी नेशनल सेंसेशन बन चुकी हैं. संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने हर किसी का ध्यान खींचा है. फिल्म में रणबीर संग उनके इंटीमेट सीन्स की वीडियो तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है., इसी के साथ तृप्ति फिल्म के थिएटर में हिट होने के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं अब उन्हें एक और उपलब्धि हासिल हो गई है. दरअसल वह सबसे "पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी" भी बन गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोस्ट पॉपुलर इंडियन सेलेब्स बनीं तृप्ति डिमरी</strong><br />बुधवार को, IMDb ने "पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज़ फ़ीचर" का वीकली एडिशन जारी किया और तृप्ति डिमरी इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर संदीप रेड्डी वांगा हैं, लिस्ट में अन्य सेलेब्स में द आर्चीज़ स्टार सुहाना खान और खुशी कपूर इन्हें 7 और 8 रेटिंग मिली है. वहीं निर्देशक जोया अख्तर, डंकी निर्देशक राजकुमार हिरानी और यश भी लिस्ट में शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/tripti_dimri23?ref_src=twsrc%5Etfw">@tripti_dimri23</a> leads this week&rsquo;s IMDb Popular Indian Celebrities Feature for her performance as Zoya in <a href="https://twitter.com/hashtag/Animal?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Animal</a> 💛 <a href="https://t.co/rIAsty3ge4">pic.twitter.com/rIAsty3ge4</a></p> &mdash; IMDb India (@IMDb_in) <a href="https://twitter.com/IMDb_in/status/1734538550803382284?ref_src=twsrc%5Etfw">December 12, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'एनिमल' की रिलीज के बाद से तृप्ति की चमक गई किस्मत</strong><br />'एनिमल' में जोया का रोल प्ले करने के बाद से ही तृप्ति कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. पहले खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस ने पिछले कुछ दिनों में दो मिलियन नए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हासिल किए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2023 में तृप्ति के फॉलोअर्स की संख्या में 320 फीसदी का इजाफा हुआ है. एक्ट्रेस के पिछले महीने तक 6 लाख फॉलोअर्स थे, अब 2.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दिलचस्प बात ये है कि &nbsp;आलिया भट्ट, नव्या नंदा और कुशा कपिला समेत अन्य लोकप्रिय सितारे भी तृप्ति को फॉलो करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तृप्ति डिमरी वर्क फ्रंट</strong><br />तृप्ति डिमरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर रही है. फिल्म रिलीज के 12 दिनों में घरेलू बाजार में 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तृप्ति जल्द ही विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. एक्ट्रेस के सैम बहादुर एक्टर संग रोमांटिक गाने के शूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके अलावा तृप्ति के एनिमल सीक्वल में भी नजर आने की उम्मीदे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from Richa Chadha ने क्यों की Ali Fazal से लड़ाई ? जानिए असली वजह ! https://ift.tt/GwqjQrm
via IFTTT

Post a Comment

0Comments

if you have any doubts,please let me know

Post a Comment (0)
To Top