<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh Khan Viral Video:</strong> ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वा बच्चे कृष्णा और आदिया 19 नवंबर को एक साल के हो गए. अंबानी परिवार ने इस खास दिन के लिए बेहद ग्रैंड पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. इस पार्टी में शाहरुख खान भी पहुंचे, जहां से उनका एक इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शाहरुख खान का कभी ना देखा गया अवतार नजर आ रहा है, जिसे देख उनके फैंस की भी आंखें फटी रह जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अंबानी की पार्टी में सांपों के साथ खेलते नजर आए शाहरुख खान</strong><br />दरअसल, वायरल वीडियो में किंग खान पार्टी अटेंड करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख के साथ राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी भी नजर आ रहे हैं. इस बीच अचानक अनंत किंग खान को बातों ही बातों सांप पकड़ा देते हैं. वहीं, दूसरा सांप उनके गर्दन पर दिया जाता है. इसके बाद शाहरुख इन सांपों के साथ खूब पोज देते नजर आते हैं. हालांकि, वीडियो में ये पता नहीं चल पा रहा है कि सांप असली है या नकली. लेकिन वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Exclusive: SRK having a SnakeTastic time with Radhika and Anant Ambani at Jio World.<a href="https://twitter.com/iamsrk?ref_src=twsrc%5Etfw">@iamsrk</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/ShahRukhKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ShahRukhKhan</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SRK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SRK</a> <a href="https://t.co/Wno9wNymfn">pic.twitter.com/Wno9wNymfn</a></p> — Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) <a href="https://twitter.com/SRKUniverse/status/1725965555268771971?ref_src=twsrc%5Etfw">November 18, 2023</a> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>अंबानी पार्टी में लगा सितारों का मेला</strong><br />बता दें कि, ईशा अंबानी के बच्चों के पहले बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान के अलावा कियारा आडवानी, <a title="कैटरीना कैफ" href="https://ift.tt/GuylQrC" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a>, आदित्य रॉय कपूर, करण जौहर, अनन्या पांडे, हरनाज सिंधू समेत कई सितारों ने शिरकत की. इस पार्टी का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में हुआ था.इसकी थीम कंट्री फेयर रखी गई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख खान का वर्क फ्रंट<br /></strong><a title="शाहरुख खान" href="https://ift.tt/YyeOKV3" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a> के वर्क फ्रंट की बात करें तो, कुछ महीने पहले किंग खान की फिल्म जवान रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. वहीं, अब शाहरुख राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी लेकर आ रहे है. ये फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस फिर आंखे गड़ा के बैठे हैं.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Bigg Boss 17 : शो में इन दो कंटेस्टेंट्स को मिला स्पेशल ट्रीटमेंट तो भड़के घरवालें, Bigg Boss पर उतारा गुस्सा, बोले- 'ये कैसा कॉन्ट्रैक्ट'" href="https://ift.tt/KuCVe3Y" target="_self">Bigg Boss 17 : शो में इन दो कंटेस्टेंट्स को मिला स्पेशल ट्रीटमेंट तो भड़के घरवालें, Bigg Boss पर उतारा गुस्सा, बोले- 'ये कैसा कॉन्ट्रैक्ट'</a></strong></p>
from Salman और Shahrukh में Aishwarya Rai की वजह से कैसे हुई दुश्मनी ? Katrina के बर्थडे पर क्या हुआ ? https://ift.tt/Jb4Su3F
via IFTTT
Watch: ईशा अंबानी की पार्टी में सांपों के साथ खेलते नजर आए Shah Rukh Khan, वीडियो हुआ वायरल
November 19, 2023
0
Tags

if you have any doubts,please let me know