रणवीर संग सगाई करने के बाद इस को-एक्टर संग बच्चे चाहती थीं दीपिका पादुकोण, वायरल हो रहा इंटरव्यू

0
<p style="text-align: justify;"><strong>Deepika Padunkone Viral Video</strong>: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण (<strong>Deepika Padunkone</strong>) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में करण जौहर के शो &lsquo;कॉफ़ी विद करण 8&rsquo; में पहुंचे थे. जहां दोनों ने अपनी डेटिंग लाइफ और शादी को लेकर खुलकर बात की. शो में दीपिका ने भी खुलासा किया कि जब वो रणवीर से मिली थी और उनके बीच कुछ वक्त तक कोई कमिटमेंट नहीं थी. इसलिए वो उस दौरान दूसरे लोगों से भी मिलती थी. हालांकि उनके दिमाग में सिर्फ रणवीर ही रहता था. दीपिका के इस खुलासे से अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और यूजर्स एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो हॉलीवुड एक्टर विन डीजल से जुड़ा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दीपिका और विन का वीडियो हुआ वायरल </strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दीपिका पादुकोण का ये वीडियो काफी पुराना है. वीडियो में दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. उस दौरान कई बार दीपिका ने विन को लेकर अपनी फीलिंग भी शेयर की थी और कहा था कि वो विन को बहुत ज्यादा पसंद करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रणवीर से सगाई के बाद दीपिका ने कही थी ये बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं जब दीपिका इंटरनेशनल चैट शो &lsquo;द एलेन डिजेनर्स शो&rsquo; में पहुंची थीं. तब उन्होंने विन को लेकर एक चौंका देने वाली बात कही थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो विन को इतना पसंद करती हैं कि मन ही मन उन्होंने एक्टर के साथ बच्चे पैदा करने के बारे में भी सोच लिया था. लेकिन अब दीपिका इस वजह से फिर ट्रोल हो रही हैं. क्योंकि जब उन्होंने विन को लेकर ये बात कही थी तो वो रणवीर सिंह के साथ सगाई कर चुकी थी. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस वजह से ट्रोल हो रही हैं दीपिका</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब यूजर्स का ये कहना है कि जब दीपिका उस दौरान रणवीर के साथ सगाई कर चुकी थी. तो वो विन को लेकर ऐसी बातें कैसे कर सकती हैं. हालांकि दीपिका ने शो में ये बातें बहुत ही मजाकिया ढंग से कही थी. लेकिन रणवीर के फैंस को ये बुरी लगी. इसलिए वो दीपिका को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ankita Lokhande Struggling Days: अंकिता लोखंडे ने ऐसे काटे स्ट्रगल के दिन, बताया पवित्र रिश्ता में कितने मिलते थे रुपये" href="https://ift.tt/XeConUc" target="_blank" rel="noopener">Ankita Lokhande Struggling Days: अंकिता लोखंडे ने ऐसे काटे स्ट्रगल के दिन, बताया पवित्र रिश्ता में कितने मिलते थे रुपये</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from Bhojpuri Actress Mitali Sharma के साथ ऐसा क्या हुआ जो उन्हें सड़कों पर भीख मांगनी पड़ी ? https://ift.tt/DkGq59n
via IFTTT

Post a Comment

0Comments

if you have any doubts,please let me know

Post a Comment (0)
To Top